Men’s 5 Ethnic Outfit ideas for Diwali

5 ethnic outfit idea

5 Ethnic Outfit ideas for Diwali:

दिवाली रौशनी और खुशियों का त्यौहार है और इस रौशनी में चमकना हर कोई चाहता है।

इन त्योहारों का मज़ा लेकिन ethnic wear में ही ज्यादा आता है।

बात जब कपड़ो की हो और कोई त्यौहार हो तो हर कोई सबसे अलग और अच्छा दिखना चाहता है।

वैसे लड़को के लिए ethnic wear में options थोड़े काम होते है पर उन कम options को भी अलग अलग तरीके से पेहना जा सकता है।

इसीलिए मैं आज आपके लिए लेकर आया हूँ 5 सिंपल Ethnic Outfit जिसमे आप इस Diwali try कर सकते हैं।

तो ये रहा Diwali के लिए 5 Simple Ethnic Outfit।

1. Shirt + Trouser :

आप सोच रहे होंगे की Shirt-Trouser को Ethnic में क्यों? 

बिलकुल Ethnic में पेहेन सकते है लेकिन सिर्फ Solid Colour Shirt और Trouser।

उदाहरण के तौर पर आप White Shirt और Black Trouser पेहेन सकते हैं।

अब अगर आप चाहे की मेनडरिन कालर शर्ट पेहेनना तो बिलकुल पेहेन सकते है पर कलर सॉलिड होना चाहिए जैसे वाइट, मैरून, इत्यादि।

Myntra में आसानी से सस्ते Casual Shirt मिल जाएंगे

2. Kurta + Churidaar:

जब बात ethnic wear की हो तो सबसे पहले नाम कुरता का ही आता है

और जब आपने सोचा की Kurta पहनना है तो उसके साथ Churidaar कोई भूल ही नहीं सकता

जब आपने सोचा की Kurta-Churidaar पेहेनना है तो कलर को लेकर थोड़ी Confusion हो सकती है

मैं आपको यही Suggest करूँगा की त्योहारों में लाइट कलर के कॉम्बिनेशन ही सबसे ज्यादा अच्छे लगेंगे

आप White Churidaar के साथ कोई भी Kurta बिना सोचे पेहेन सकते हैं

3. Kurta + Salwaar :

Kurta के साथ Salwaar का पेहेनना आजकल बहुत ट्रेंड में है जो की Men’s के ऊपर बहुत ही ज्यादा अच्छे लगती है

Kurta और Salwaar के कलर कॉम्बिनेशन की बात हो तो आप लाइट कलर Kurta के साथ डार्क कलर सलवार try कर सकते है, आप निराश नहीं होइएगा 

4. Short Kurta + Jeans :

अगर आपको Long Kurta पेहेनना पसंद नहीं पर Ethnic भी पेहेनना है तो ये आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है

आप Short Kurta के साथ Jeans try कर सकते हैं इससे आपको लॉन्ग कुरता पेहेन्ने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी और Ethnic पेहेन्ने का सौक भी पूरा हो जायेगा 

जीन्स में आप Black या White कलर try कर सकते हैं और उसके साथ कोई भी Short Kurta जो आपका अच्छा लगे पेहेन सकते हैं

5. Shirt + Trouser + Nehru Jacket:

अगर आपको Kurta पेहेन्ने का सौक नहीं या कुरता पेहेन कर थक गए हैं और कुछ नया try करना चाहते हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए है

आपको सिर्फ अपने सॉलिड कलर Shirt और Trouser के साथ Nehru Jacket try करना है और आपका एथनिक लुक कम्पलीट

ये उनके लिए भी अच्छा ऑप्शन है जो अक्सर कुरता नहीं पहना करते है

तो ये थे आपके लिए दिवाली में Stylish दिखने के लिए Ethnic Outfit ideas for Diwali 

आप इसमें से कोई भी Outfit try कर सकते है या आपको जो अच्छा लगे उसमे से चेंज करके भी try कर सकते हैं

अगर आपको ये कंटेंट पसंद आया तो दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा और अगर कोई suggestion हो तो उसे भी शेयर जरूर करें

Recommended Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[instagram-feed]