आखिर गर्मियों का मौसम आ गया है और इसी के साथ कुछ परेशानियां भी आने वाली है। पर कुछ summer essentials पास हो तो उन परेसानियों से बचा जा सकता है।
वैसे अगर मैं परेशानियों की बात करूँ तो लिस्ट बहुत लम्बी है पर जो सबसे कॉमन परेशानियां है वो है tan होना, बहुत ज्यादा पसीने आना, डिहाइड्रेशन होना, आँखों का जलना, और भी बहुत कुछ।
इसीलिए मैंने आपके लिए एक लिस्ट तैयार की है चीजों की जो आपके पास गर्मियों के मौसम में होनी ही चाहिए और ये चीजें गर्मी के मौसम में आपको होने वाली इन परेशानियों को थोड़ा काम कर देगी।
ये हैं कुछ Summer Essentials for Men:
- Sunglass
- Arm cover
- Cap
- Water bottle
- Small backpack
Sunglass:
सूरज की किरणे हमारे लिए अगर अच्छी होती है तो कुछ चीजें इसकी ख़राब भी है।
सूरज की किरणों में हानिकारक UV rays होती है जो हमारे आँखों के लिए अच्छा नहीं होता और आपको तो पता ही होगा की हमारी आँखे कितनी sensitive होती है।
UV rays की वजह से हमारी आँखों में पानी आना, आँखों का लाल होना, धुंधला दिखना जैसी परेशानियां हो सकती है।
इसीलिए आपकी आँखों में ऐसी कोई समयस्या गर्मियों में ना हो, आपको UV Ray protected Sunglass पेहेनना चाहिए।
Decathlon में 500 रूपए में अच्छी UV Ray Protected Sunglass मिल जाएगी।
नहीं तो आप ऑनलाइन Myntra, Flipkart, Amazon से भी online खरीद सकते हैं।
Arm Cover :
मौसम गर्मी का हो या सर्दी का आप Motorcycle तो चलते ही होंगे और नहीं मोटरसाइकिल तो साइकिल तो जरूर चलते होंगे और चलो साइकिल भी नहीं तो पैदल तो चलते ही होंगे।
और अगर मौसम गमी का हो तो एक common problem होती है haantho का TAN होना।
और अगर हांथो में Tan हो जाए तो हाँथ देखने में थोड़ा अलग सा ही लगता है।
लेकिन अगर आपको आपके हांथों के TAN होने से कोई समस्या नहीं है तो कोई बात नहीं पर अगर आपको Tan होना पसंद नहीं तो उसका एक उपाय है।
अगर आप गर्मियों में फुल टीशर्ट या शर्ट पेहेनना बर्दास्त कर सकते हो तो बहुत अच्छा लेकिन अगर नहीं कर सकते तो आप arm cover खरीद सकते हैं।
arm cover आपके बाजुओं को धक् देता है और आपके हांथों को Tan होने से बचाता है। और सबसे ख़ास बात ये भी है की बहुत कम्फर्टेबले भी होता है जिससे आपको कुछ uncomfotable नहीं लगता।
CAP :
चेहरे पे अगर धुप पड़ती है तो हम अपने चेहरे के सामने हाँथ रख लेते हैं ताकि हमारे चेरे पे धुप न लगे।
पर कितनी देर हम अपने हाथो को कास्ट दें जब already उसका उपाय है।
जी हां अपने हांथो के जगह अगर हम कैप का इस्तेमाल करें तो हमारा चेहरा भी धुप से बच जायेगा और हमे अपने हांथो को कास्ट देने की भी जरुरत यही है।
गर्मियोँ में आपके पास CAP तो जरूर होनी चाहिए।
Water Bottle:
गर्मियोँ में सबसे बड़ी समस्या कोटि डिहाइड्रेशन की मतलब शरीर के अंदर पानी की कमी होना।
यहां तक की डॉक्टर भी कहते हैं की पानी हमें बहुत पीना चाहिए। कभी कभी होता है की हम कहीं गए और रास्ते में बहुत ज़ोर से प्यास लग गयी अगर आस पास पानी मिल गया तो ठीक वरना प्यासे ही रहना पड़ता है।
लेकिन अगर आपको प्यास लगे और उस टाइम आपके पास पानी हो तो ये समस्या होगी ही नहीं।
इसीलिए आप कही भी जाएँ अपने साथ एटलीस्ट १ या २ लीटर का पानी का बोतल जरूर रखें।
Small Bag Pack:
गर्मियों में एक तो ऐसे ही जितना काम सामन हो उतना अच्छा लगता है।
पर कुछ चीजें ऐसी होती है जो आपके साथ में लेकर जाना या साथ रखना जरुरी है जैसे की पानी की बोतल, पावर बैंक , कुछ खाने का सामन, keys , earphone , आदि।
अब इन चीजों को पॉकेट में रख नहीं सकते इसीलिए आपके पास अगर एक छोटा बैग पैक हो तो ये चीजें रखने में आसानी हो जाती है और उसको साथ लेकर चलने में भी ज्यादा दिक्कत नहीं होती।
तो ये थी कुछ चीजें जो हर mens के पास गर्मियोँ में होनी चाहिए।
वैसे ऐसी भी कुछ चीजें हैं जो हर मेंस के पास सर्दियों के मौसम में होनी ही चाहिए और ऐसी भी कुछ चीजें हैं जो हर मेंस के वार्डरॉब में हमेशा होनी चाहियें।
आशा करना हूँ ये जानकारी आपके काम आई होगी और अगर ये चीजे आपको पहले से पता थी फिर तो बहुत अच्छी बात है।