इस ब्लॉग मैं मैं आपको बताऊंगा आप Mens के लिए Valentines day outfit ideas।
तो फाइनली Valentines day आ ही गया जिसका आप सभी को इतने दिनों से इंतज़ार था।
Luckily अभी Lockdown नहीं है वरना इस बार Valentines day भी Zoom या Whatsapp पे video call में ही माननी पड़ती।
पर ऐसा कुछ नई हो रहा है और आप Valentines day ख़ुशी ख़ुशी अपनी मेहबूबा के साथ मना सकते हैं।
अब यही मुहर्त तो आता है साल में एक बार जिसमे one sided lover अपनी मेहबूबा को propose काने का try करते हैं ये सोच कर की आज तो वो हाँ बोल ही देगी।
यही वो मुहरत है जिसमे दो प्रेमी जोड़े फिर से एक दूसरे को प्रोपोज़ करते हैं but थोड़े अलग अंदाज़ में।
यही वो मुहरत हैं जिसमे वो लड़के भी हैं जो एक मन में आस लेकर निकलते हैं की कोई लड़की आज उन्हें देखेगी जरूर।
बात जो भी हो, रीज़न जो भी हो, बात बहुत सिंपल हैं।
लड़की से अगर हाँ बुलवाना हो, या फिर पिछले साल से अलग अंदाज़ में Valentines day मानना हो या फिर ऐसा चाहते हो की लड़की भी आपको पलट के देखे तो भाई अलग तो दिखना पड़ेगा।
अलग दिखने का मतलब थोड़ा stylish दिखना तो पड़ेगा।
भले ही इससे 100% भी result न मिले पर कुछ chances तो जरूर बढ़ जाएगी इन चीजों के पूरा होने में।
तो चलिए जानते हैं मेंस के लिए वैंटीनेस डे ऑउटफिट आइडियाज क्या हैं।
1) Grey Blazer + White T-shirt + Ripped Blue Jeans + White Sneaker:
ये एक Casual look हैं जो आप कहीं भी पहनकर जा सकते हैं।
वैसे भी सर्दियों का मौसम अभी गया नहीं हैं इसीलिए blazer आपको ठण्ड से भी बचाएगा।
और white t-shirt और white sneaker के साथ ripped blue jeans भी बहुत जचेगा।
Overall look की बात करें तो, इस लुक में आप जब निकलोगे तो लडकियां पलटेगी तो जरूर।
2) Denim Jacket + White T-shirt + Dark Blue Jeans + White Sneaker:
ये outfit मुझे बहुत पसंद है।
इस look की खास बात ये है की इसमें बस denim jacket है।
सिर्फ denim jacket की वजह से ये simple casual से classy casual look बन जाती है।
3) Maroon Bomber Jacket + Grey T-shirt + Black Jeans + White Sneaker:
इस लुक की ख़ास बात है की Bomber Jacket, Jeans पे बहुत स्मार्ट लुक देती है और maroon colour तो वैसे भी trend में है तो ओवर आल ये outfit आपको बहुत smart look देती है।
और वैसे maroon colour आपके valentines day के theme पे भी जचेगा।
4) White Shirt + Grey Trouser + White Sneaker:
ये look भले ही बहुत simple लग रही है but मुझे लगता है की ये सबसे best look है अभी तक की लिस्ट में। white कलर के साथ जब grey मैच करके पेहेनते हैं तो बहुत ही अलग लुक देती है।
Grey colour भी अभी trend में है और मेरा भी कहना है की grey colour अपने wardrobe में include करना चाहिए।
5) Black Shirt + Olive Green Trouser + White Sneaker:
आपको तो पता ही होगा की Black colour कभी भी आप पेहेन लो ये लगभग हर occassion के लिए perfect colour है। और जब आप black shirt को olive green trouser और white sneaker पे पेहेनते हैं तो आपकी पुती लुक ही बदल जाती है। किसी की नज़र नहीं हटेगी आपसे।
ये तो थी मेरी चॉइस Valentines day के outfit के लिए। वैसे outfit की कमी नहीं है और भी बहुत सारे outfits हैं जो आप Valentines day में पेहेन सकते हैं। वैसे मैंने जो भी outfit बताये हैं वो बजट outfit है और सिर्फ white sneaker के ऊपर अच्छी लगने वाली है।
वैसे अंत में एक advice जरूर देना चाहूंगा की अगर किसी के लाइफ पार्टनर, बॉयफ्रेंड बनना चाहते हो तो सिर्फ स्टाइलिश दिखने से काम नहीं चलेगा, आपकी सोच, आपका बात करने का तरीका, आपका अपने लाइफ में गोआल, एक लड़की को लेकर सोच, लोगो की रेस्पेक्ट, और भी बहुत कुछ सब सही होनी चाहिए। इस बारे में फिर कभी अच्छे से बात करेंगे।
Also Read
Top 10 Brands to buy Casual Shoes for Men under Rs.1000/- at Myntra